The dew factor will go out of the window but the searing heat will be an issue when Royal Challengers Bangalore take on a better prepared Rajasthan Royals in the first of the 10 IPL double-headers on Saturday. Both Royals and the RCB go into Saturday’s afternoon match with two wins in three games. RCB have made a promising start but need to improve their fielding and death bowling. Navdeep Saini bowled a tidy Super Over against Mumbai Indians to get his team over the line after RCB leaked as many as 79 runs in the last four overs for the game to be tied.
तो आईपीएल का पहला डबल हेडर अब होने वाला है. दोपहर के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. एक टीम को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. तो दूसरी टीम को पिछले मुकाबले में जीत मिली है. क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. एक टेस्ट क्रिकेट के किंग और दूसरे वनडे क्रिकेट के किंग. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली की. दोनों ही अपनी अपनी टीम के कप्तान हैं. आबुधाबी में ये मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अब तक इस मैदान पर एक भी मुकाबले नहीं खेले हैं. लिहाजा, पिच कैसे बिहेव करेगी.
#IPL2020 #ViratKohli #RCBvsRR